नई दिल्ली,४ जनवरी(वी एन आई) चुनाव आयोग आज उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में चुनाव की तारीखो का एलान कर रहा है. यूपी के साथ गोवा, उत्तराखंड, मणिपुर और पंजाब राज्य मे चुनाव होने है तारीखों का ऐलान आज दोपहर 12 बजे हो सकता है. सूत्रो के अनुसार उत्तरप्रदेश मे जहा चुनाव सात चरणो मे वही मणिपुर की अस्थिर राजनैतिक स्थिति को देखते हुए पूर्वोत्तर के इस राज्य में एक से अधिक चरण में चुनाव कराए जा सकते हैं जबकि शेष सभी राज्यो मे एक एक दिन मे होने के संकेत है.चुनावो के कार्यक्रम की घोषणा होते ही आदर्श चुनाव संहिता लागू हो जायेगी, जिसके मायने होगी सरकारें नीति गत फैसले अथवा कल्याण कारी योजनाये घोषित नही कर पायेगी
इससे पूर्व चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के उद्देश्य से कल चुनाव आयोग ने इन राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ एक बैठक की. सूत्रों ने बताया कि आज की बैठक में मणिपुर में कुछ नगा समूहों द्वारा की जा रही सड़कों की नाकाबंदी के कारण उत्पन्न कानून व्यवस्था की स्थिति पर मुख्य रूप से चर्चा की गई.
बैठक में राज्यों में कानून व्यवस्था की स्थिति के अलावा, निर्वाचन कर्मियों की तैनाती, सुरक्षा, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों और चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने पर भी चर्चा की गई. चुनाव आयोग को दी गई रिपोर्ट में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मणिपुर की स्थिति का जिक्र किया है। वहां यूनाइटेड नगा काउंसिल ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 में नाकेबंदी की है और 60 दिन बाद भी राज्य सरकार सामान्य यातायात बहाल करने में कथित तौर पर नाकाम रही है