दिल्ली और गोवा हवाई अडडे पर दो विमान टकराते टकराते बचे,बड़े हादसे टले,गोवा मे 15 यात्रियो को मामूली चोटे-मामलो की जॉच के आदेश

By Shobhna Jain | Posted on 27th Dec 2016 | VNI स्पेशल
altimg
नयी दिल्ली,27 दिसंबर (वी एन आई)आज सुबह देश के दो बड़े, दिल्ली और गोवा हवाई अडडे पर दो विमान दुर्घटनाग्रस्त होते होते बच गये, जिससे सभी ने राहत की सॉस ली है.सुबह गोवा में जेट एयरवेज के विमान के रनवे पर फिसलने की घटना के बाद दिल्‍ली में भी एक बड़ा विमान हादसा टलगया.गोवा मे 15 यात्रियो को मामूली चोटे आई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां एयरपोर्ट पर दो विमान आमने-सामने आ गई और दोनों एक दूसरे से टकराने से बाल-बाल बच गए. बताया जा रहा है कि दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर इंडिगो और स्‍पाइस जेट के विमान एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए. नागरिक उडडयन मंत्रालय ने दोनो मामलो की उच्च स्तरीय जॉच के आदेश दिये है दिल्ली मे जब इंडिगो का विमान लैंड होने के बाद टैक्‍सी-वे की ओर बढ़ रहा था तभी स्‍पाइस जेट का विमान टेक ऑफ के लिए रनवे पर आ गया. समय रहते ही स्थिति को भांप लिया गया और दोनों ही विमानों की इस टक्कर को होने से बचा लिया गया. इससे पहले आज सुबह लगभग पॉच बजे गोवा एयरपोर्ट पर सुबह जेट एयरवेज का एक विमान रनवे पर फिसल गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार रनवे पर खड़ा जेट एयरवेज का विमान मुंबई के लिए उड़ान भरने ही वाला था तभी अचानक विमान का पहला पहिया रनवे पर ही फिसल गया हालांकि यहां राहत की बात यह है कि किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है. विमान में 154 यात्री और 7 क्रू मेंबर सवार थे. ऐसी खबरे है कि हादसे के बाद विमान के अगले हिस्से से अचानक धुंआ निकलने लगा, लेकिन पायलट की सूजबूझ से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जानकारी के अनुसार विमान के पायलट को कोहरे का अंदाजा नहीं लगा और विमान रनवे से आगे चला गया. विमान को रोकने के लिए पायलट ने अचानक ब्रेक मारी जिसकी वजह से प्लेन का पहला टायर फट गया जिसकी वजह से लगभग १५ यात्रियो को हल्‍की चोट आई.इस हादसे के बाद लगभग चर घंटे तक हवाई अडडे को बंद कर दिया गया

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india