ब्रसेल्स में हाई अलर्ट, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

By Shobhna Jain | Posted on 23rd Nov 2015 | VNI स्पेशल
altimg
ब्रसेल्स 22 नवंबर (्वीएनआई) बेल्जियम की राजधानी में में दूसरे दिन भी चलाए गए पुलिस के व्यापक खोज अभियान के बाद 16 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.पुलिस का कहना है कि इस दौरान 19 घरों की तलाशी ली गई, लेकिन किसी तरह के हथियार या विस्फोटक नहीं मिले हैं. लेकिन गिरफ्तार लोगों में पेरिस हमले के मुख्य संदिग्ध सलाह अब्देस सलाम शामिल नहीं है.बेल्जियम के संघीय प्रॉसीक्यूटर ने यह जानकारी दी दूसरी तरफ बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स माईकल का कहना है कि ब्रसेल्स में हाई अलर्ट सोमवार को भी जारी रहेगा और स्कूल कॉलेज ौर मेट्रो सेवा सोमवार को भी बंद रहेंगे. पेरिस में 13 नवंबर के हमले में 130 लोगों के मारे जाने के बाद ऐसी साजिशों की आशंका के मद्देनजर यह अलर्ट जारी किया गया था। दुनिया के जिहादी खतरे का सामना करने के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट आतंकवादियों से लड़ने के लिए यह कहना महत्वपूर्ण है कि 'हम भयभीत नहीं हैं।' गौरतलब है कि आतंकी अलर्ट के बाद शहर की मेट्रो प्रणाली और सरकारी इमारतें, दुकानें और रेस्तरां बंद हैं। कल रविवार देर शाम राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में हाई अलर्ट जारी रखने का फैसला किया गया बताया जाता है कि सरकार की ओर से सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के बाद यह फैसला किया गया है. साप्ताहिक अवकाश के दौरान ब्रसेल्स शहर पूरी तरह से बंद रहा और पुलिस पेरिस हमले में शामिल कथित हमलावर की खोज में जुटी रही. गृहमंत्री जान जामबोन ्ने कहा कि मौजूदा ख़तरा पेरिस हमलों में वांछित संदिग्ध चरमपंथी सालेह अब्दुस सलाम से भी बड़ा ख़तरा है. उल्लेखनीय है कि फ्रांस हमले के मास्टर माईंड सालेह अब्दुस सलाम को पकड़ने के लिए ब्रसेल्स की सड़कों पर सैनिकों की भारी तैनाती की गई है.

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india