लॉडेरहिल (फ्लोरिडा), 28 अगस्त (वीएनआई)| भारत और वेस्टइंडीज के बीच अमेरिकी धरती पर हो रही पहली अंतर्राष्ट्रीय टी-20 श्रृंखला के दूसरे और आखिरी मैच में आज भारत ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रिजनल पार्क स्टेडियम में भारत दूसरे मैच में एक बदलाव के साथ उतरी है। हरफनमौला स्टुअर्ट बिन्नी की जगह स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा को जगह दी गई है। वहीं पहला मैच बेहद रोमांचक अंदाज में जीतने वाली कैरेबियाई टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मतलब वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल इस मैच में भी नहीं खेलेंगे।
दोनों टीमें इस प्रकार है : भारत - महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, मोहम्मद समी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार
वेस्टइंडीज : कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), जेसन चार्ल्स, आंद्रे फ्लेचर, एविन लुईस, मार्लन सैमुअल्स, लेंडिल सिमंस, केरन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, ड्वायन ब्राोव, सुनील नरेन, सैमुअल बद्री