फ्रांस ने आईएस के ख़िलाफ़ अपना सबसे बड़ा युद्धपोत भेजा

By Shobhna Jain | Posted on 6th Nov 2015 | VNI स्पेशल
altimg
पेरिस 6 नवंबर (वीएनआई) फ्रांस द्वारा उसके सबसे बड़े युद्धपोत 'शार्ल द गॉल' को सीरिया और इराक़ में इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ लड़ाई में भे्जा रहा है यह घोषणा फांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने कल यहां की. इस युद्धपोत के द्वारा उन फ्रांसीसी विमानों को अपने मिशन में कम समय लगेगा जो इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर हवाई हमले कर रहे हैं. अमरीका के नेतृत्व वाले गठबंधन के तहत फ्रांस सितंबर 2014 से इराक़ में आईएस को निशाना बना रहा है. उसने इस साल सितंबर में सीरिया में भी हवाई हमले किए हैं. विमानवाहक युद्धपोत शार्ल द गॉल युद्धपोत को इससे पहले फरवरी से अप्रैल के दौरान फ्रांसीसी लड़ाकू विमानों के लिए बेस के तौर पर आईएस के ख़िलाफ़ तैनात किया जा चुका है, जो कि दिन मे 15 से 20 उड़ाने भरते थे फ्रांस इस समय आईएस को निशाना बनाने के लिए जॉर्डन में तैनात अपने छह लड़ाकू विमान इस्तेमाल कर रहा है, जिनमे छह मिराज युद्धक विमान और यूएई में तैनात छह रफाएल विमान है शार्ल द गॉल युद्धपोत 40 विमानों को संभाल सकता है और उससे हर रोज़ 100 उड़ानें भरी जा सकती हैं.

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

सफलता
Posted on 8th Oct 2016
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india