वॉशिंगटन, 28 अक्टूबर, (वीएनआई) अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि बीती रात सीरिया में अमेरिकी सेना के एक बड़े ऑपरेशन में आईएस का सरगना अबु बकर अल-बगदादी मारा गया है। उसके साथ कई सहयोगी भी मारे गए हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा पिछली रात अमेरिका दुनिया के नंबर एक आतंकी को इंसाफ के दायरे में ले लाया। अबु बकर अल-बगदादी मारा गया। वह दुनिया के सबसे खूंखार और हिंसक संगठन का संस्थापक और सरगना था।उन्होंने बताया कि बगदादी एक सुरंग में छिपा हुआ था। उन्होंने कहा कि घिर जाने के बाद बगदादी ने खुद को बच्चों सहित उड़ा लिया। वह कायर था और कुत्ते की मौत मारा गया। ट्रंप ने आगे आईएस के खिलाफ लड़ाई में सहयोग खासकर बगदादी के खिलाफ ऑपरेशन में सहयोग के लिए रूस, सीरिया और तुर्की को भी शुक्रिया कहा।
No comments found. Be a first comment here!