सिगरेट के पैकेट पर लिखा गया था

By Shobhna Jain | Posted on 11th Mar 2015 | VNI स्पेशल
altimg
नयी दिल्ली 22 अगस्त् (सुनील जैन वीएनआई) महान गीतकार व कवि प्रदीप ने देशभक्ति के प्रयाय बन चुके अमर गीत \"ऎ मेरे वतन के लोगों \" का मुखड़ा मुंबई में समंदर के पास टहलते हुए सिगरेट के एक खाली पैकेट पर लिखा था . समुद्र तट पर टहलते टहलते उनके जहन में इस गीत का मुखड़ा कौंधा , झट से उन्होने सामने एक पान विक्रेता से वहाँ पड़ा सिगरेट का खाली पैकेट व् पेन लिया और आनन फानन मे लिख डाला यह नायाब मुखड़ा ! प्राप्त जानकारी के अनुसार चीन से धोखे मे मिली हार और शहीद शैतान सिंह व् अन्य शहीदों की शहादत उनके जहन में कई दिनों से उथल पथल मचा रही थी उसी जज्बे को उन्होंने इस गीत में पिरोया, विशेषकर गीत की यह पंक्ति \"दस दस को एक ने मारा, जब अंत समय आया तो \". उसी उथल पुथल मे वे घर लौटे और घर आ कर उन्होंने गीत पूरा किया. उन्होंने संगीतकार सी. रामचंद्र से इस गीत को संगीतबद्ध करने का आग्रह किया व् लता मंगेशकरजी की आवाज में रिकॉर्ड कराया, ये वही गीत है जिसने देशवासियों को चीन से हार के बाद एक नया हौसला, बल और एक नया जोश दिया था. कवि प्रदीप के अन्य देशभक्ति गीत पहले ही लोगों की जबान पर चढ़ चुके थे ,और ये गीत देशभक्ति का सरताज गीत बन गया. जनवरी 1964 में जब ये गीत लताजी ने दिल्ली के नेशनल स्टेडियम में पंडित नेहरू के सामने एक जन सभा मे गाया तो नेहरूजी की आँखमें आंसू भर गए उन्होंने लताजी से पूछा ये गीत किसने लिखा है जब उन्हें पता लगा की इसके गीतकार कवि प्रदीप है जोकि उस कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे तब उन्होंने कवि प्रदीप से मिलने की इच्छा जाहिर की !कवि प्रदीप से नेहरूजी मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान मिले और उन्होंने प्रदीपजी को इस गीत पर बधाई दी !नेहरू जी ने प्रदीपजी को बताया की आपके लिखे कई गीत इन्दु (इंदिरा गांधी ) अक्सर गुनगुनाती हैं प्रदीपजी के मशवरे पर इस गीत का पारिश्रमिक गीत से जुड़े किसी भी व्यक्ति ने नहीं लिया सारा पैसा शहीदों के परिवारों व अन्य फौजियों को दिया गया. प्रदीपजी का कहना था की \"जिस गीत के चारों तरफ देश के प्रधान मंत्री के आंसुओं की झालर पहना दी है अब वो गीत हमारा नहीं रहा ,पूरे राष्ट्र का हो गया है. गौरतलब है कि कवि प्रदीप का असली नाम \"राम चन्द्र नारायणजी द्विवेदी \" था उनका जन्म 1915 में उज्जैन (म प्र ) में हुआ था !फिल्मों में आने से पहले वे कवि सम्मेलनों की शान बन चुके थे उनकी कविताओं गीतों व उनकी ओजस्वी शैली ने अपना रुतबा कायम कर लिया था. उनके देशभक्ति गीत \"दूर हटो ऐ दुनिया वालोँ \" ने अंग्रेज सरकार की नींद उड़ा दी थी और उनकी गिरफ़्तारी के वारंट निकल दिए गए थे और काफी दिनों तक गिरफ़्तारी से बचते रहे थे ! 1997 में उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार \" से नवाजा गया !दिस. 1998 को इस ओजस्वी कवि ने दुनिया को अलविदा कह दिया

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

cricket
Posted on 25th Feb 2025
Today in History
Posted on 25th Feb 2025
Thought of the Day-Language
Posted on 21st Feb 2025

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
अज्ञात

Posted on 22nd Oct 2015

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india