नयी दिल्ली २६ अगस्त ( वीएनआई न्यूज़ ब्यूरो ) मोदी सरकार के सत्ता मे आने के बाद संंप्रग सरकार, द्वारा नियुक्त पुराने राज्यपालो के बदले जाने के क्रम ने मोदी सरकार ने आज चार और नये राज्यपाल नियुक्त कर दिये. . नव नियुक्त राज्यपाल है, सर्व श्री कल्याण सिंह, सी. विद्यासागर राव, वजू भाई रुदाभाई वाला व और श्रीमति मृदुला सिंहा. रार्र्ष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कल्याण सिंह राजस्थान के नये राज्यपाल नियुक्त किये गये हैं काफी समय से उनके राजस्थान के राज्यपाल बनने के कयास लगाये जा रहे थे. अधिसूचना के अनुसार श्री सिंह के अलावा भाजपा के तीन अन्य वरिष्ठ नेतायों को क्रमशः महाराष्ट्र, कर्नाटक व गोवा के राज्यपाल बनाये जाने की घोषणा की गयी है.
तत्कालीन वाजपेयी सरकार मे आंतरिक सुरक्षा राज्यमंत्री रहे , श्री सी विद्यासागार राव की महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप मे नियुक्ति को महा्राष्ट् के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र काफी मह्त्वपूर्ण मानी जा रही है गौरतलब है कि हाल ही मे महाराष्ट्र के राज्यपाल के शंकर नारायण ने मिजोरम मे तबादले के बाद इस्तीफा दे दिया था.
कर्नाटक मे श्री वजू भाई वाला को राज्यपाल बनाया गया है वे फिलहाल गुजरात विधान सभा के अध्यक्ष है
प्रसिद्ध साहित्यकार तथा समाज सेविका श्रीमति मृदुला सिन्हा को गोवा की राज्यपाल नियुक्त किया गया है श्रीमति सिन्हा भाजपा के महिला मोर्चे तथा समाज कल्याण बोर्ड की भी अध्यक्ष रह चुकी है(, वी एन आई)