पटना 16 अक्टूबर (वीएनआई) बिहार में दूसरे चरण के मतदान के दौरान आज छह ज़िलों के 32 विधानसभा सीट पर मतदान हो रहा है, 456 उम्मीदवारों में 32 महिलाएं हैं. 85 लाख 80 हजार मतदाता चुनाव का फैसला करेंगे, इनमें से अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में हैं, कुल 86,13,870 मतदाताओं के लिए 9,119 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.
आज सात बजे से शुरु हुए मतदान में कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद और गया ज़िलों की सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, गौरतलब है कि ये वे इलाके हैं जहां 1980 और 1990 के दशकों में कुछ जाति आधारित वीभत्स जनसंहार हुए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह सुबह मतदान करने आए वोटरों मे काफ़ी उत्साह है. इसलिए सुबह छह बजे से ही लोग क़तार में खड़े हैं.प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (इमामगंज और मख़्दूमपुर से), विधानसभा स्पीकर उदय नारायण चौधरी और भाजपा नेता प्रेम कुमार, इस चरण के चुनाव में भी राजद-जद(यू)-कांग्रेस महागठबंधन और राजग का बहुत कुछ दांव पर लगा हुआ है।
11 सीटों पर मतदान दिन में तीन बजे ख़त्म हो जाएगा जबकि 12 अन्य पर 4 बजे तक वोटिंग होगी. बाक़ी नौ सीटों पर शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे. नक्सल प्रभावित ज़िलों में मतदान सुनिश्चित कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के बेहद कड़े इंतज़ाम किए गए हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दूसरे चरण के लिए केंद्रीय पैरा मिलिट्री बलों की 993 कंपनियां तैनात की गई हैं. गया ज़िले में 334 कंपनी, रोहतास में 201 और औरंगबादा में 193 कंपनियां तैनात की गई हैं.
सशस्त्र बल सोन नदी में नावों के ज़रिए भी निगरानी कर रहे हैं.