लंदन 08 जुलाई (अनुपमा जैन, वीएनआई) विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में भारत के 35 वर्षीय रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार रोमानिया के फ्लोरीन मर्जिया ने पुरूष युगल वर्ग में बड़ा उलटफेर किया.इस जोड़ी ने शीर्ष वरीयता हासिल और दुनिया की सबसे सफल जोड़ी, अमरीका के जुड़वां बंधु माइक और बॉब ब्रायन को क्वार्टर फाइनल में हराकर बाहर कर दिया.
नौंवीं वरीयता हासिल बोपन्ना-मर्जिया की जोड़ी ने माइक-बॉब को 5-7, 6-4, 7-6, 7-6 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली
गौरतलब है कि ब्रायन बंधु अब तक कुल 16 गैंड स्लैम खिताब हासिल कर चुके हैं, उन्होने गत सितंबर मे 5वीं अमेरिकी ओपन टेनिस और 16वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता. कुल मिलाकर उनके करियर का 100वां खिताब था. टेनिस में 100 खिताब जीतने वाली यह दुनिया की पहली जोड़ी है. ब्रायन बंधुओं से पहले वर्ष 1880 में जेम्स ड्वाइट और रिचर्ड सियर्स ने लगातार वर्षों में पांच अमेरिकी ओपन खिताब जीते थे.