नई दिल्ली, 19 फरवरी ( अनुपमा जैन,वीएनआई)। भारत और अमेरिका ने स्थिर एवं समृद्ध अफगानिस्तान के लिये क्षेत्रीय सहयोग पर व्यापक चर्चा की है.अमरीका ने कहा है इस विचार विमर्श से इस ध्येय के लिये क्षेत्रीय सहयोग से मिल कर काम करने की हमारी साझा प्रतिबद्धता को और बल मिला है
अमेरिकी दूतावास के एक बयान के अनुसार अफगानिस्तान और पाकिस्तान के लिए अमेरिका की विशेष उप प्रतिनिधि लॉरेल मिलर की कल सम्पन्न तीन दिवसीय भारत यात्रा के दौरान दोनो पक्षो ने इस मसले पर व्यापक विचार विमर्श किया . अमरीकी प्रतिनिधिमंडल ने इस सिलसिले मे भारत के सरकारी अधिकारियों के साथ सिविल सोसायटी और राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से भी चर्चा की
बयान के अनुसार, \"स्थिर और समृद्ध अफगानिस्तान के लिए क़्शेत्रीय सहयोग से मिल कर काम करने की हमारी साझा प्रतिबद्धता को इस वार्ता और परामर्श से ौर बल मिला है।\"
बयान के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पिछले महीने संयुक्त बयान में सुरक्षित, स्थिर और समृद्ध अफगानिस्तान के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की थी। दोनो नेताओ ने का निरंतर यही कहना है कि कहा है कि अफगनिस्तान मे स्वायत्तशाली और लोकतांत्रिक राजनैत्क व्यवस्था पूरे क्षेत्र के हित मे है.वी
एनआई