नई दिल्ली, 23 फरवरी (वीएनआई)। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने पहले चरण में चयनित 20 शहरों के प्रथम बैच से इस साल 25 जून तक अपनी-अपनी स्मार्ट सिटी परियोजनाएं लांच करने के लिए कहा है। प्रधानमंत्री द्वारा मिशन शुरू किए जाने का एक साल इसी तारीख को पूरा हो रहा है। नायडू बीते सोमवार को 'भारत स्मार्ट सिटी मिशन : अगले कदम' पर आयोजित एक कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।
शहरी विकास मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के वरिष्ठ अधिकारियों और स्मार्ट सिटी मिशन में शीर्ष रैंकिंग वाले 20 शहरों तथा फास्ट ट्रैक प्रतिस्पर्धा में शिरकत कर रहे 23 शहरों के नगर निगम आयुक्तों ने दिनभर चली इस कार्यशाला में भाग लिया, जिस दौरान भावी कदमों पर विचार-विमर्श किया गया।
नायडू ने कहा, "स्मार्ट सिटी प्रतिस्पर्धा के तहत किसी भी प्रतिभागी शहर से कोई भेदभाव नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि शहरों का मूल्यांकन क्रियान्वयन की रूपरेखा, परिणाम उन्मुखता, नागरिक भागीदारी, स्मार्ट समाधान, शहर का विजन एवं रणनीति, अपनाई गई प्रक्रियाएं जैसे अनेक पैमानों पर किया जाता है।" मंत्री ने कहा, "यह मायने नहीं रखता है कि किसी शहर की स्थिति फिलहाल क्या है, बल्कि यह महत्वपूर्ण है कि वह किस दिशा में जाना चाहता है और अपने शहर की अंतर्निहित खूबियों के आधार पर तैयार किए गए दृष्टिकोण और विश्वसनीय कार्य योजना के बल पर किस तरह वहां पहुंचने का इरादा रखता है।"