मॉरीशस भारत का ग़ंगा कनेक्शन-पीएम ने की मॉरीशस के गंगा तालाब पर पूजा -याद की बनारस की गंगा
By Shobhna Jain | Posted on 12th Mar 2015 |
VNI स्पेशल
पोर्टलुई, 12 मार्च ( अनुपमा जैन,वी एन आई) प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह यहा अपने दिन के कार्यक्रमो की शुरूआत यहा के \'पवित्र गंगा तालाब\' पर स्थित मॉरीशेश्वर महादेव मंदिर पर पूजा अर्चना से की.पंडितो के श्लोक मंत्रोच्चार के बीच उन्होने शिव जी की प्रतिमा का जलाभिषेक किया और विशेष रुद्र पूजा की .इस मौके पर प्रधानमंत्री इस गंगा तालाब के लिए खासतौर से भारत से गंगोत्री का जल ले गये थे,जिसे उन्होंने पूजा के दौरान गंगा तालाब में अर्पित किया.इस अवसर पर वहा तादाद मे श्रधाळु मौजूद थे .पूजा के बाद पुजारियो ने प्रधान मंत्री को मंदिर की तरफ से पूजा संबंधी समग्री और चित्र भी भेंट किये .बाद मे प्रधान मंत्री ने गंगा तालाब के अपने भावनात्मक दर्शन की चर्चा करते हुए मॉरीशस की नेशनल असेंबली को संबोधित करते हुए कहा \' आज सुबह मैं गंगा तालाब गया. मैंने निजी लगाव महसूस किया जो मेरे निर्वाचन क्षेत्र बनारस में गंगा के किनारों से आता है। \'उन्होंने कहा, और मैंने हदय के इन मजबूत भावुक रिश्तो को समझा, जिसने इस शानदार भूमि में समय और दूरी को पाट दिया है। आज, इन संपर्कों से हमारे संबंध की मजबूत नींव तैयार हुई है।\'
गंगा तालाब को \'ग्रांड बेसिन\' भी कहा जाता है। यह मॉरीशस के मध्य में सावने जिले के दूरस्थ पर्वतीय इलाके में एक झील है । यह समुद्र तल से 1,800 फुट उपर है। यह मॉरीशस के सर्वाधिक पवित्र स्थलों मे से एक माना जाता है, भगवान शिव का मंदिर झील के किनारे स्थित है। शिवरात्रि पर मॉरीशस में बहुत से श्रद्धालु अपने घरों से नंगे पैरों से पैदल चलकर झील तक पहुंचते हैं।। गंगा तालाब को मॉरीशस के लोग उसी नजर से देखते हैं, जैसे की भारत मे गंगा की पवित्र महत्ता है अक्सर यहा के श्रधालु यहा के तट पर आ कर पूजा पाठ करते है.
मॉरीशेश्वर महादेव के प्रति मॉरीशस के अप्रवासी भारतीयों में अपार श्रद्धा है. इसे 13वां ज्योतिर्लिंग मानते हैं .गंगा तालाब को दोनो देशो के प्रगाढ आध्यात्मिक संबंधो का प्रतीक माना जाता है. कुछ समय पूर्व वाराणासी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती को देखकर मॉरीशस के राष्ट्रपति अनिरूद्ध जगन्नाथ ने मॉरीशस में गंगा तालाब पर राष्ट्रीय पर्व शिवरात्रि पर गंगा आरती कराने की इच्छा प्रकट की थी।
ऐसे समाचार है कि वाराणसी से एक दल मॉरीशस जाएगा और वहाँ गंगा आरती कराने के साथ साथ वहाँ के लोगों को गंगा आरती के बारे में प्रशिक्षित करेगा. गंगा आरती का सारा सामान भी यहाँ से भेजा जाएगा।
गौरतलब है कि मॉरीशस के गंगा तालाब के किनारे वहाँ का राष्ट्रीय पर्व शिवरात्रि तीन दिनों तक बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है.ॅ
.वी एन आई