अहमदाबाद, 03 जुलाई, (वीएनआई) गुजरात में दो राज्यसभा सीटों के लिए 5 जुलाई को होने वाले चुनाव में क्रॉस वोटिंग के डर से कांग्रेस गुजरात के विधायकों को राजस्थान के माउंट आबू ले गई है।
गौरतलब है गुजरात में राज्यसभा की यह दो सीटें अमित शाह और स्मृति ईरानी के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई हैं। वहीं गुजरात की इन दोनों सीटों पर अहम् चुनाव में कांग्रेस कोई भी रिस्क लेना नहीं चाहती। इस बीच कांग्रेस के विधायक अश्वनी कोटवाल ने इस पूरे मामले पर कहा कि, गुजरात कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा सत्र के मिनी वेकेसन के दौरान शिविर का आग्रह किया था। उन्होंने कहा कि, उनके आग्रह के बाद हमने एक दिन के शिविर का आयोजन किया है। इसके लिए हम सब माउंट आबू जा रहे हैं।
कांग्रेस पार्टी अपने सभी 71 विधायकों को पार्टी के उम्मीदवारों गौरव पंड्या और चंद्रिकाबेन चुडासमा के पक्ष में वोट देने के लिए व्हिप जारी करेगी। पार्टी ने चेतावनी दी कि पार्टी के व्हिप को अनदेखा करने वाला या मतदान में अनुपस्थित रहने वाले विधायक अयोग्य ठहराया जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!