बीजिंग 15 मई (अनुपमा जैन, वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके चीनी समकक्ष ली केचियांग के बीच वार्ता के बाद दोनों देशों के बीच उभय्पक्षीय सहयोग बढाने के 10 बिलियन डॉलर (63 हजार करोड़ रुपए) के 24 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।इनमें रेलवे, माइनिंग, पर्यटन, अंतरिक्ष अनुसंधान तथा वोकेशनल एजुकेशन से जुड़े समझौते भी शामिल हैं।
इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्विटर पर लिखा, \"समझौतों पर हस्ताक्षर हो रहे हैं। भारत और चीन के बीच रिकॉर्ड 24 द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किए जा रहे हैं।\"
मोदी और ली ने \'ग्रेट हॉल ऑफ द पीपुल\' में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की थी। इससे पूर्व इस स्थान पर प्रधान मंत्री की औपचारिक रूप से अगवानी की गई. प्रधान मंत्री चीन की तीन दिवसीय यात्रा पर कल शियान पहुंचे थे. चीन यात्रा के अंतिम चरण मे व कल शंघाई जायेंगे
पीएम मोदी दोनों देशों के बीच बने प्रांतीय नेताओं के फोरम को संबोधित करने पहुंचे। बाद में विदेश सचिव एस जयशंकर ने पीएम मोदी और चीनी पीएम ली के बीच हुई बातचीत की जानकारी दी। जयशंकर ने कहा, \'\'मैं आपको बातचीत के मंतव्य की जानकारी देने की कोशिश कर रहा हूं। यह सही नहीं है कि मैं आपको बातचीत का लाइन बाई लाइन ब्योरा दूं। मुझे नहीं लगता कि आप लोगों को अपनी कल्पना शक्ति के इस्तेमाल करने की जरूरत है।\'\' आतंकवाद के मुद्दे पर पूछे गए सवाल के जवाब में विदेश सचिव ने कहा, \'\'सीमा विवाद की बातचीत के लिए कोई टाइमलाइन नहीं तय है। यह समस्या बहुत जटिल गंभीर है और इसे डेडलाइन के जरिए नहीं सुलझाया जा सकता।\'\' गौरतलब है कि पीएम मोदी के चीन यात्रा का शुक्रवार को दूसरा दिन है।