भुवनेश्वर, 20 फरवरी (वीएनआई)| मध्यम दूरी की स्वदेशी बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि 2 का भारत ने आज ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप से परीक्षण किया।
रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल को बालासोर जिले के एकीकृत परीक्षण केंद्र (आईटीआर) के लॉन्च कॉप्लेक्स-4 से दागा गया। यह परीक्षण सामरिक बल कमान (एसएफसी) ने नियमित परीक्षण अभ्यास के तहत किया है।
अग्नि 2 मिसाइल पहले ही भारतीय सेना का हिस्सा है। दो चरणों वाली अग्नि-1 मिसाइल में एक उच्चस्तर की नौवहन प्रणाली है। यह दो हजार किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है। 20 मीटर लंबी व 17 टन वजनी अग्नि-2 एक हजार किलोग्राम तक मुखास्त्र ले जाने में सक्षम है।
No comments found. Be a first comment here!