नई दिल्ली,12 जून (वी एन आई)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25-26 जून को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर अमरीका का दौरा करेंगे. दोनों नेताओ के बीच 26 जून को ्वाशिंगटन मे पहली शिखर बैठक होगी.आज विदेश मंत्रालय ने यहा इस आशय की आधिकारिक घोषणा की
पिछले हफ्ते अमेरिकी विदेश विभाग ने पुष्टि की थी कि पीएम मोदी इस महीने के आखिर तक वाशिंगटन का दौरा करेंगे. ट्रंप प्रशासन के सत्ता में आने के बाद पीएम मोदी का यह पहला अमेरिका दौरा होगा. हालांकि दोनों नेताओं के बीच कम से कम तीन बार फोन पर बात हो चुकी है. विदेश मंत्रालय के अनुसार दोनो नेताओ के बीच इस वार्ता से आपसी हित के मुद्दो पर सहयोग और बढने मे नयी दिशा मिलेगी और बहु पक्षीय सामरिक साझेदारी और मजबूत होगी
पूर्ववर्ती ओबामा प्रशासन के दौरान पीएम मोदी की बराक ओबामा से रिकार्ड आठ बार मुलाकात हुई थी. पीएम मोदी ने वाशिंगटन का तीन बार दौरा किया था, जबकि साल 2015 में ओबामा की ऐतिहासिक भारत यात्रा हुई थी, जिसमें वह गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि थे.