नई दिल्ली 21 जून (अनुपमा जैन, वीएनआई) आज दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया रहा है । देश के साथ पूरी दुनिया योग के रंग मे रंगी हुई है, सबसे बड़ा कार्यक्रम दिल्ली के राजपथ पर हुआ, 35 मिनट के सत्र मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद शामिल हुए , 21 योग क्रियायें की गयीं, राजपथ पर हो रहे कार्यक्रम मे 25 देशों के लोगो ने भाग लिया,इस मौके पर कई केन्द्रीय मंत्री, सरकारी कर्मचारी व बच्चे मौजूद थे
इस अवसर पर पी एम मोदी ने कहा कि योग की परंपरा सदियों पुरानी है, योग से आंतरिक और मानसिक विकास होता है | भारत के अलावा दुनिया के कई मशहूर शहरों समेत 192 देशों में योग का कार्यक्रम हो रहा है । मोदी ने योग को आगे बढाने वालों को नमन करते हुए सभी को धन्यवाद दिया, उन्होने कहा कि ्यह सद्भावना के नये युग की शुरुआत है, पी एम ने कहा कि राजपथ , योगपथ बन गया है ,
गौरतलब है कि ये अपने आप में अनूठा कार्यक्रम होगा जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया जाएगा। सरकार का कहना है कि इसके जरिए हर आदमी को योग से जोड़ने की कोशिश की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का की घोषणा की है । इस कार्यक्रम का मुख्य केंद्र दिल्ली का राजपथ है जहां एक साथ 35 हजार लोग योग कर रहे हैं।
इससे पूर्व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से हिस्सा लेने की अपील की है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया है कल पहला योग दिवस है। मेरी आप सबसे अपील है कि आप इसमें हिस्सा ले और दूसरों को हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करें।
इसके अलावा देशभर के अलग-अलग शहरों में भी योग कार्यक्रम होंगे। इतना ही नहीं दुनिया के जिन 192 देशों में लोग योग करेंगे उनमें 47 मुस्लिम देश भी शामिल हैं। सरकार ने अपील कि है कि रविवार सुबह हर व्यक्ति योग से जुड़ कर स्वस्थ रहने की शुरुआत करे।
दिल्ली के कार्यक्रम में सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया है। राजपथ के इर्द-गिर्द 7000 सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं। सुरक्षा में एनएसजी के कमांडो भी शामिल हैं। राजपथ के पास पतंग, बैलून या फोटोग्राफी के लिए ड्रोन उड़ाने पर ्मनाही है।
देश से बाहर होने वाले कार्यक्रम का आयोजन विदेश मंत्रालय करा रहा है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में बाबा रामदेव की भी अहम भूमिका है। वो राजपथ पर प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा कर रहे हैं ।
योग दिवस से पहले योग गुरु बाबा रामदेव ने योग दिवस पर सबको योग करने का आवहन करते हुए कहा है कि 21 जून को सबको योग करना है। जिसने अब तक नहीं किया वो अब शुरुआत करें। योग दिवस के जरिए सरकार भारत की प्रचीन सभ्यता और उसकी खूबसूरती को दुनिया के सामने पेश करना चाहती है।