नई दिल्ली, 20 जुलाई, (वीएनआई) एक युवा इंजीनियर ने यूट्यूब के जरियें निःशुल्क एडवांस एक्सेल सिखाने की कार्यशाला शुरू की हैं. जयपुर स्थित युवा इंजीनियर सौरभ जैन के अनुसार ये कार्यशाला एडवांस एक्सेल तकनीक इंजनियरिंग और फाइनेंस, व्यापार क्षेत्र से जुड़े लोगो के लिए निश्चित तौर पर उपयोगी रहेगी इससे वे कई तरह से एनालिटिक्स तैयार कर सकते है।
श्री जैन के अनुसार अगर आप चाहते है कि एक्सेल के एडवांस तरीके को फ्री में जानना और सीखना तो यूट्यूब पर "Business Intelligence Analytics" नाम से चलाये जा रहे ट्यूटोरियल प्रोग्राम " A Course of BI & Analytics with Excel" में इंजनियरिंग, फाइनेंस और बिज़नेस कंसल्टिंग क्षेत्र जुड़े लोगों को एनालिटिक्स के बारे में बारे सिखाया जाए जाएगा। इसके पहले ट्यूटोरियल में बताया गया है कि किस तरह आप महीने का सेल्स प्रोजेक्ट का डाटा किस तरह से आसानी से तैयार कर सकते है। इसमें आपको शॉर्टकट तरीके से सेल्स प्रोजेक्ट का डाटा तैयार करने की विधि आसानी से बताई जाएगी.
No comments found. Be a first comment here!