नई दिल्ली 10 दिसम्बर (वीएनआई )गूगल का इस्तेमाल तो आप करते ही होंगे?, ऐसे मे यह जानना आपके लिए जरूरी है कि आपकी गूगल हिस्ट्री कोई भी देख सकता है। गूगल पर किए गए सभी सर्च आपकी हिस्ट्री में सेव हो जाते हैं, जिसे बाद में कोई भी व्यक्ति आसानी से देख सकता है। यह जानकारी आपकी प्राइवेसी के लिए खतरे का कारण बन सकती है। अगर आप अपनी गूगल हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते हैं, तो यह बहुत आसान है और आप इसे कुछ ही मिनटों में कर सकते हैं।
लैपटॉप या कंप्यूटर से गूगल हिस्ट्री डिलीट करने के लिए सबसे पहले अपने क्रोम ब्राउज़र को खोलें। फिर "मोर" के ऑप्शन पर क्लिक करें और "हिस्ट्री" ऑप्शन पर जाएं। यहां पर आपको उन आइटम्स के सामने बॉक्स दिखाई देंगे जिन्हें आप हटाना चाहते हैं। इन बॉक्स को सलेक्ट करने के बाद, राइट साइड में दिख रहे "डिलीट" ऑप्शन पर क्लिक करें और आपकी हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी।
अगर आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन या टैबलेट से गूगल हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं, तो सबसे पहले गूगल ऐप्लिकेशन ओपन करें। फिर "सर्च हिस्ट्री" पर क्लिक करें और "माई एक्टिविटी डिलीट" पर जाएं। अब, यहां आपको डेट की लिमिट सलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा, जिससे आप उस दिन की एक्टिविटी डिलीट कर सकते हैं।
गूगल ऐप्लिकेशन में अपने प्रोफाइल पर क्लिक करके "सर्च हिस्ट्री" मेन्यू को सलेक्ट करें। यहां "डिलीट ऑल" ऑप्शन पर क्लिक करने से आप एक साथ अपनी पूरी हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं। अगर आप किसी एक दिन की सर्च हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं, तो "ऑल एक्टिविटी" पर क्लिक करके उस दिन की सारी हिस्ट्री हटा सकते हैं।
इन आसान ट्रिक्स को फॉलो करने के बाद आपकी गूगल हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी और कोई और आपकी सर्च हिस्ट्री को नहीं देख पाएगा। इससे आपकी प्राइवेसी सुरक्षित रहेगी और आपको कोई भी खतरा नहीं होगा।
No comments found. Be a first comment here!