नई दिल्ली 12 नवंबर (जे सुनील,वीएनआई) लाखों दिलों की धड़कन माने जाने वाले युवराज सिंह ने इंडोनेशिया के शहर बाली में दीपावली के दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच से सगाई कर ली और अब हेजल कीच द्वारा सगाई की अंगूठी दिखाए जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बताया जाता है कि युवराज और हेजल पिछले एक हफ्ते से बाली में थे और दोनों ्के आज रात भारत लौटने की संभावना हैं।
सूत्रो के अनुसार शादी की तारीख अगले साल की रखी गई है। ्बताया जाता है कि दोनों 13 दिसंबर को ही शादी करना चाहते थे, लेकिन चूकि उस दिन रोहित शर्मा ने अपनी शादी का ऐलान पहले ही कर दिया इसलिये उस दिन इनकी शादी संभव नही है
गौरतलब है कि यूं तो कई बार इन दोनों को पार्टीज और एयरपोर्ट साथ दिखे हैं पर हरभजन सिंह और गीता बसरा की शादी के दौरान युवराज और भज्जी के बीच ट्विटर पर हुई बातचीत मे दोनो के बीच रिश्ते की सच्चाई सामने आ गयी ।
उल्ले्खनीय कि युवी ने ट्वीट कर हरभजन को शादी की बधाई तो तो भज्जी ने युवराज को तुरंत ही जवाब दिया 'युवी अब तुम्हें भी लाइन पर आना पड़ेगा और सीधा खेलना होगा। कोई कट या पुल नहीं' ।