श्रीहरिकोटा 10 मार्च (वीएनआई) इसरो(भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) आज अपना छठा नौवहन उपग्रह कक्षा में स्थापित करेगा। इस वर्ष इसरो का यह दूसरा प्रक्षेपण होगा। सेटेलाइट को पीएसएलवी सी32 से शाम चार बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से छोड़ा जाएगा
44.4 मीटर लम्बा और 1,425 किलोग्राम भारी आई.आर.एन.एस.एस-1एफ ये दिशासूचक उपग्रह अपने ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी-सी32) के जरिये अंतरिक्ष की कक्षा में कदम रखेगा। पीएसएलवी अपनी उड़ान के 20 मिनट बाद आईआरएनएसएस-1एफ को धरती की कक्षा में स्थापित कर देगा। -