ऑस्ट्रेलिया/न्यूज़ीलैंड, 28 फरवरी, (वीएनआई), आईसीसी विश्वकप 2015 में कल यानी 29 फरवरी रविवार को दो मुकाबले खेले जायेंगे, पहले टूर्नामेंट का 22 वां मुक़ाबला पूल ए में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच वेस्टपैक स्टेडियम, वेलिंगटन में भारतीय समयनुसार सुबह 3:30 बजे खेला जायेगा। जबकि दिन का दूसरा और टूर्नामेंट का 23 वां मुक़ाबला पूल बी में पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे के बीच गाबा, ब्रिस्बेन में भारतीय समयनुसार दोपहर 9:00 बजे से खेला जायेगा। दोनों ही मैचों का प्रसारण हिंदी में स्टार स्पोर्ट 2 और 3 पर किया जायेगा।
पहले मुकाबले की बात करे तो इंग्लैंड और श्रीलंका दोनों ही टीमें की बात करे तो दोनों ही टीमें अपने ग्रुप में क्वार्टर फाइनल के लिए शीर्ष चार में अपनी जगह को सुनिश्चित करने के लिए मैदान में उतरेंगी। दोनों टीमों की संभावित टीम की बात करे तो वो इस प्रकार है:-
इंग्लैंड: इयान बेल, मोईन अली, जेम्स टेलर, जोए रुट, इओन मॉर्गन (कप्तान), रवि बोपारा, जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स, जेम्स एंडरसन, स्टीवन फिन
श्रीलंका: लाहिरू थिरिमान्ने, तिलकरत्ने दिलशान, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), महेला जयवर्दने, डिमुथ करुणारत्ने, एंजेलो मेथुय (कप्तान),दिनेश चांडीमल/सचित्र सेनानायके, थिसारा परेरा, रंगना हेराथ, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल
दिन के दूसरे मुकाबले की बात करे तो पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे की बात करे तो ज़िम्बाब्वे तो क्वार्टर फाइनल की रेस में पिछड़ती दिख रही है लेकिन पाकिस्तान के लिए यह मुक़ाबला अहम है क्योकि दो लगातार हार के बाद क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के बाद उसके लिए यह जीत बहुत जरुरी है । दोनों टीमों की संभावित टीम की बात करे तो वो इस प्रकार है:-
पाकिस्तान :- अहमद शहज़ाद, यूनिस खान/सरफ़राज़ अहमद, हारिस सोहैल, मिस्बाह-उल-हक़ (कप्तान), सोहेब मक़सूद, उमर अकमल, शहीद अफरीदी, वहाब रिआज़, यासिर शाह, सोहैल खान, मोहम्मद इरफ़ान.
ज़िम्बाब्वे :- सिकंदर राजा, रेगिस चकाब्वा, हैमिलटन मसकदज़ा, ब्रेंडन टेलर (विकेटकीपर), सीन विलियम्स, क्रैग इरविन, स्टुअर्ट मत्सीकेनएरी, एल्टन चिगुम्बुरा (कप्तान), तीनशे पांयंगरा, तेन्दई चतारा, तफद्ज़वा कामुंगोज़ी