मेलबोर्न, 19 मार्च, (वीएनआई) वर्ल्डकप 2015 के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में आज में भारत और बांग्लादेेश के बीच दूसरा क्वार्टरफाइनल मुक़ाबला मेलबोर्न में खेला जा रहा है, भारत ने रोहित शर्मा के शतक की बदौलत बांग्लादेश को जीत के लिए 303 रन का लक्ष्य दिया।
खेल जब शुरू हुआ तो भारत और बांग्लादेश दोनों ही टीमें क्वार्टरफाइनल राउंड में दर्शको के उत्साह के बीच पूरे जोश के साथ मैदान में उतरी, भारत ने बांग्लादेश के गेंदबाज़ो के आगे संगर्ष करते हुए रोहित शर्मा के शानदार शतक 137 और रैना की 65 रन की गजब की बल्लेबाज़ी से वापसी करते हुए बांग्लादेश के सामने 302 रन का पहाड़ खड़ा किया।
भारत के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया और भारत ने मज़बूत शुरुवात करते हुए पहले पावरप्ले 10 ओवर तक 51/0 रन बना लिए थे। पावरप्ले के बाद रोहित और धवन के बीच पहले विकेट लिए 75 रन की साझेदारी को शाकिब ने तोडा और धवन को 30 के योग पर स्टंप आउट करवाकर बांग्लादेश को पहली सफलता दिला दी थी। कोहली भी ज्यादा देर तक मैदान पर टिक न सके और अगले ही ओवर में 3 रन बनाकर रुबेल की गेंद पर विकेट के पीछे आउट होकर पवेलियन लौट गए।
उसके बाद रोहित और रहाणे के बीच 36 रन की साझेदारी को तस्कीन ने तोडा और रहाणे को 19 रन पर आउट किया। तीसरे विकेट के लिए रोहित और रैना ने शतकीय साझेदारी निभाते हुए दूसरे पावरप्ले में 50 रन बटोरते हुए भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया था। इसी बीच रैना ने 46 गेंद में अपना अर्धशतक बनाया और रोहित ने भारत के लिए मौके पर 108 गेंद में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना शतक भी जड़ दिया था। रोहित और रैना के बीच 122 रन की साझेदारी को मुर्तज़ा ने तोड़ते हुए रैना को 65 पर आउट कर बांग्लादेश को चौथी सफलता दिला दी थी।
अंत में रोहित की तूफानी पारी को तस्कीन ने विराम लगते हुए रोहित को 137 पर बोल्ड कर भारत को पांचवा झटका दिया, लेकिन जडेजा के नाबाद 23 रन की बदौलत भारत ने निर्धारित ओवर में ३०२/६ रन बनाकर बांग्लादेश को जीत के लिए ३०३ रन का लक्ष्य दिया। बांग्लादेश की तरफ से तस्कीन अहमद ने 3/69, रुबेल ने 1/56, विकेट लिया।