लखनऊ, 26 अगस्त (वीएनआई)। राजद अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा 27 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में आयोजित जन रैली में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल होंगे। इस दौरान अखिलेश रैली को संबोधित भी करेंगे।
सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि अखिलेश यादव 27 को सुबह 11 बजे पटना के गांधी मैदान में पहुंचेंगे और जन रैली में शामिल होने के बाद उसी दिन दो बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। प्रवक्ता ने बताया कि अखिलेश 30 अगस्त को आजमगढ़ के दौरे पर रहेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री आजमगढ़ में थाना जियनपुर कोतवाली के ग्राम नत्थूपुर (निकट अंजान शहीद बिहार बाजार) में अमर शहीद रामसमुझ यादव की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। अखिलेश यादव वहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!