कोलकाता, 23 मार्च, (वीएनआई) पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुए हिंसा के बाद विपक्ष के लगातार हमले के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा हमें अपने राज्यों के लोगों की चिंता है, ये यूपी नहीं है।
ममता बनर्जी ने कहा कि सरकार हमारी है, हमें अपने राज्य के लोगों की चिंता है। हम कभी नहीं चाहेंगे कि किसी को तकलीफ हो। बीरभूम, रामपुरहाट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने ओसी, एसडीपीओ को तत्काल बर्खास्त कर दिया है। मैं कल रामपुरहाट जाऊंगी। ममता बनर्जी ने आगे कहा कि यह बंगाल है, उत्तर प्रदेश नहीं। मैंने तृणमूल कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल हाथरस भेजा था लेकिन हमें प्रवेश नहीं दिया गया। लेकिन हम किसी को यहां आने से नहीं रोक रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात और राजस्थान में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। मैं रामपुरहाट की घटना को सही नहीं ठहरा रहा हूं। हम निष्पक्ष तरीके से कार्रवाई करेंगे।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में बीते मंगलवार को टीएमसी नेता की हत्या के बाद हिंसा हुई। इस दौरान एक दर्जन घरों में आग लगा दी गई, जिस वजह से 8 लोगों की मौत हुई।
No comments found. Be a first comment here!