हेमिल्टन, 10 मार्च, (वीएनआई) वर्ल्डकप 2015 के 34 वे एकदिवसीय मुकाबले में आज पूल बी में भारत और आयरलैंड के बीच मुक़ाबला हेमिल्टन में खेला जा रहा है, आयरलैंड ने कप्तान पोर्टरफील्ड और नेल ओब्रियन के अर्धशतक की बदौलत भारत को जीत के लिए 260 रन का लक्ष्य दिया
खेल जब शुरू हुआ तो वर्ल्डकप में भारत और आयरलैंड की टीम जीत के होसलो के साथ दर्शको के उत्साह के बीच मैदान पर उतरी, भारतीय टीम मज़बूत स्थिति में जीत के जज़्बे के साथ उत्साहित थी, वहीँ आयरलैंड के लिए यह मुक़ाबला क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के लिए करो या मारो की स्थिति वाला है, लेकिन भारतीय गेंदबाज़ो के आगे संयम से खेलते हुए आयरलैंड ने अच्छी शुरुवात तो अच्छी की मगर बाद में लडखडाती नज़र आई और 259 रन बनाकर सिमट गई।
आयरलैंड के कप्तान पोर्टरफील्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया और आयरलैंड ने अच्छी शुरुआवत करते हुए पहले पावरप्ले 10 ओवर तक 60/0 रन बना लिए थे। पावरप्ले के बाद पोर्टरफील्ड और स्टिर्लिंग के बीच 89 रन की साझेदारी को आश्विन ने तोड़ते हुए स्टिर्लिंग को 42 पर आउट कर भारत को पहली सफलता दिल दी थी। जल्दी ही जोएस को रैना ने 2 के योग पर गिल्लियां उड़ा कर भारत को दूसरी सफतला दिल दी थी।
उसके बाद पोर्टरफील्ड और नियाल ओब्रियन के बीच तीसरे विकेट के लिए बढ़ती साझेदारी को शमी ने 53 रन पर रोका और कप्तान पोर्टरफील्ड को 67 के योग पर पवेलियन भेज भारत को बड़ी सफलता दिल दी थी। चौथे विकेट के लिए बेलबार्नी के बीच 61 रन की साझेदारी को आश्विन ने लगाम लगायी और बेलबार्नी को 24 के योग पर पवेलियन भेज भारत को चौथी सफलता दिलाई। उसके बाद कोई भी बल्लेबाज़ नियाल ओब्रायन का साथ नहीं दे सका और लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे, केविन ओब्रायन 1 रन बनाकर शमी की गेंद पर आउट, विल्सन 6 रन बनाकर जडेजा का शिकार बने और नियाल ओब्रायन भी 75 रन बनाने के बाद शमी की गेंद पर पवेलियन लौट गए।
अंत में आयरलैंड की पूरी टीम 49 ओवर में 259 रन बनाकर सिमट गई और भारत को जीत के लिए 260 रन का लक्ष्य मिला। भारत की तरफ से शमी ने 3/41, आश्विन ने 2/38, विकेट लिए।