सिडनी 8 मार्च (वीएनआई) श्रीलंका के कुमार संगाकारा के सुपर शतक लगाने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने ICC क्रिकेट विश्व कप के पूल ए के मैच में श्रीलंका को 64 रनों हरा दिया है.टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने धीमी शुरुआत की और आठ ओवर में केवल 40 रन बनाये, पिछले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों एक विकेट की शिकस्त झेलने वाली ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (09) का विकेट जल्द ही गंवा दिया पर ग्लेन मैक्सवेल ने आतिशी पारी खेली,विश्व कप का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ते हुए 51 गेंद में 10 चौकों और चार छक्कों की मदद से 102 रन बनाए लेकिन वह आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन के सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड की बराबरी करने से एक गेंद से चूक गए। मैक्सवेल को मैन ऑफ द मैच के ख़िताब से नवाज़ा गया
|मैक्सवेल के अलावा स्टीवन स्मिथ (72), कप्तान माइकल क्लार्क (68) ने तीसरे विकेट के लिए 134 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया के मजबूत स्कोर की नींव रखी, स्मिथ ने 88 गेंद की अपनी पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का जड़ा |क्लार्क ने 68 गेंद का सामना करते हुए 12 चौके और एक छक्का मारा, क्लार्क ने अपनी इस पारी के दौरान फिटनेस को लेकर चल रही सारी आशंकायों को खारिज कर दिया, क्लार्क ने हैमस्ट्रिंग का ऑपरेशन कराया था जिससे एक समय उनके विश्व कप में खेलने पर भी सवालिया निशान लग गया था। शेन वॉटसन ने भी शानदार 67 रन बनाये उन्होने 41 गेंद की अपनी पारी के दौरान सात चौके और दो छक्के मारे।50 ओवर मे ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट् पर 376 रन बनाये|
श्रीलंका की ओर से तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने 10 ओवर में 59 रन देकर दो विकेट हासिल किए। तिषारा परेरा ने भी दो विकेट लिये लेकिन इसके लिए नौ ओवर में उन्होंने 87 रन दिये|
ऑस्ट्रेलिया के 377 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 46.2 ओवर में 312 रन ही बना सकी। श्रीलंका को जीत के लिए प्रति ओवर साढ़े सात रन से अधिक की ज़रूरत थी, लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और तिरिमाने एक रन बनाकर ही आउट हो गए. तिलकरत्ने दिलशान ने मिशेल जॉनसन के ओवर की सभी छह गेंदों पर छह चौके जड़कर अपने इरादे जताए, लेकिन अपनी पारी 62 रन से अधिक नहीं ले जा सके. चांदीमल (52) ने भी अर्द्धशतकीय पारी खेली। वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार किसी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 300 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।
वनडे के दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले 38 वर्षीय कुमार सांगाकारा ने विश्व कप 2015 में लगातार तीसरा शतक लगाया| सचिन तेंदुलकर के बाद इस मुकाम तक पहुंचने वाले संगाकारा केवल दूसरे बल्लेबाज़ हैं| विश्व कप इतिहास में पहले बल्लेबाज बने जिन्होंने विश्व कप में लगातार तीन शतक लगाया हो.सगाकारा ने वनडे क्रिकेट में 14 हज़ार रन पूरे किये, एक तूफानी बल्लेबाज़ के अलावा संगाकारा अपनी टीम के लिए विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी निभाते रहे हैं और 400 कैच और 99 स्टंपिंग के साथ वे मौजूदा समय में क्रिकेट की दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। संगकारा के आउट होते ही श्रीलंका ने मैच जीतने की उम्मीद भी खो बैठी और अन्ततः उसे मैच मे शिकस्त मिली
ऑस्ट्रेलिया की ओर से फाल्कनर ने 48 रन देकर तीन विकेट लिये। वहीं स्टार्क और जोनसन ने दो-दो और वॉटसन ने एक विकेट लिया। स्टार्क की गेंदबाजी काफी सधी हुई रही और उन्होंने 9 ओवरों में महज 29 रन दिये।
आस्ट्रेलिया की यह पांच मैचों में तीसरी जीत है जबकि उसके एक मैच का परिणाम नहीं निकला था. इस तरह से उसके सात अंक हो गये हैं जिससे वह ग्रुप ए में न्यूजीलैंड के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. श्रीलंका पांचवें मैच में दूसरी हार के कारण तीसरे स्थान पर खिसक गया है. उसके अब भी छह अंक है