वेलिंग्टन 20 फरवरी (वीएनआई) आईसीसी विश्व कप के पूल-ए मैच में इंग्लैंड पर न्यूजीलैंड की शानदार जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज टिम साउदी ने अपने प्रदर्शन का श्रेय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और इन दिनों न्यूजीलैंड के बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड को दिया है। ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे टिम ने 9 ओवर में 33 रन देकर 7 विकेट झटके थे थे।
टिम की घातक बॉल्स के सामने बेबस नजर आई इंग्लैंड की टीम 123 रन पर ही सिमट गई। जवाब में न्यूजीलैंड ने कप्तान मैक्कुलम की शानदार बैटिंग की मदद से 12.2 ओवर में ही यह स्कोर हासिल कर लिया।
साउदी ने ‘मैन ऑफ द मैच’ चुने जाने के बाद कहा, ‘इस प्रदर्शन में शेन बॉन्ड का अहम योगदान रहा। उन्होंने हमारा हौसला बढ़ाया। वह पर्दे के पीछे रहते हुए हमारे साथ कड़ी मेहनत करते हैं।\"।’ गौरतलब है कि शेन बॉन्ड न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी रहे हैं और वर्तमान में हैं। वनडे मैचों में अब तक न्यूजीलैंड के किसी भी बॉलर का ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। वहीं, वर्ल्ड कप इतिहास का भी ये तीसरा बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन है।मैच के के बाद आयोजित प्रेस कॉंफरेंस में 26 वर्षीय साउदी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वह अच्छे गेंदबाजों से भरी एक टीम के सदस्य हैं।
साउदी ने इस बात पर भी खुशी जताई कि उनका यह प्रदर्शन न्यूजीलैंड के समर्थकों के सामने आया।साउदी ने कहा, \"भारी संंख्या में मौजूदा अपने प्रशंसकों के बीच आकर खेलना और ऐसा प्रदर्शन करना विशेष है।
उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और मौजूदा गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड विश्वकप के बाद अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। बॉन्ड को आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट के 2015 सत्र के लिए अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त कर दिया है।