वेलिंग्टन, 20 फरवरी (वीएनआई)आईसीसी विश्व कप के पूल-ए मैच में शुक्रवार को इंग्लैंड पर मिली आठ विकेट की शानदार जीत के बाद न्यूजीलैंड के करिश्माई कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने विश्व कप में आज इंग्लैंड पर मिली एकतरफा जीत को ‘अजीबोगरीब’ उपलब्धि बताते हुए अपने गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों की जम कर प्रशंसा की।
इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पूरी टीम न्यूजीलैंड के टिम साउदी (33/7) की घातक गेंदबाजी के सामने केवल 33.2 ओवर में 123 पर आउट हो गई। इसके बाद न्यूजीलैंड ने केवल 12.2 ओवर में दो विकेट खोकर 125 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। मैकुलम ने 18 गेंद में विश्व कप का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा और सिर्फ 25 गेंद में 77 रन की पारी खेली ।खिताब के प्रबल दावेदारों में शुमार न्यूजीलैंड ने पूल ए में लगातार तीसरी जीत दर्ज की । इंग्लैंड के खिलाफ पूरे मैच में सिर्फ 45.4 ओवर फेंके गए |टिम साउदी ने इस मैच में 33 रन देकर सात विकेट चटकाये
मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कीवी कप्तान मैक्लम ने कहा, यह बेहतरीन जीत है । इंग्लैंड की टीम लय हासिल करने के लिये जूझती रही ।’ मैन आफ द मैच साउदी की गेंदबाजी के बारे में उन्होंने कहा ,‘ लंबे समय से इतना उम्दा स्पैल मैने नहीं देखा । वह काफी समय से अच्छी गेंदबाजी कर रहा है और उसकी गेंदों को काफी स्विंग मिल रही है ।’’ उन्होंने कहा ,‘इतने अंतर से जीतना अजीबोगरीब है । हमने टूर्नामेंट के पहले हफ्ते में अच्छे प्रदर्शन के बाद अच्छा ब्रेक हासिल किया ।’ साउदी ने कहा ,‘ खचाखच भरे स्टेडियम में खेलना बहुत अच्छा लगता है । हम काफी समय से एक ईकाई के रूप में अच्छी गेंदबाजी कर रहे है और आज सब कुछ हमारे अनुकूल रहा ।’
उन्होंने कहा ,‘ हमारे गेंदबाजी कोच शेन बांड ने इसके लिये काफी मेहनत की है और हमारे भीतर आत्मविश्वास भरा है।’ इंग्लैंड की यह लगातार दूसरी हार थी जिसे अब स्काटलैंड से खेलना है । कप्तान ईयोन मोर्गन ने कहा ,‘ न्यूजीलैंड ने बेहतरीन गेंदबाजी की और हालात उनके अनुकूल थे । हमारे लिये पहले दो मैच हमेशा कठिन होते हैं लेकिन अब हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी ।’
उन्होने गेंदबाज़ो की प्रशंसा करते हुए कहा \"हमें यह पिच अच्छी लग रही थी और हम भी यहां पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे लेकिन मुझे अपने गेंदबाजों की प्रशंसा करनी होगी जिनके पास हवा में गेंद स्विंग कराने की क्षमता है। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे पास इतने शानदार गेंदबाज हैं। ऐसे प्रदर्शन से हमारा मनोबल भी बढ़ता है।\"
दूसरी ओर, इंग्लैंड के कप्तान इयान मोर्गन ने कहा कि पहले बल्लेबाजी का फैसला करना अनुमान के अनुसार सही साबित नहीं हुआ।न्यूजीलैंड ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। हमारी बल्लेबाजी के दौरान गेंद लगातार स्विंग हो रही थी जिसकी हमने उम्मीद नहीं की थी।\"
इंग्लैंड को अब अगला मुकाबला 23 फरवरी को स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलना है। वहीं, न्यूजीलैंड 28 फरवरी को आस्ट्रेलिया का मुकाबला करेगा।