मॉस्को, 1 सितम्बर (वीएनआई)| रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि मॉस्को बेहतर बहुध्रुवीय दुनिया और सभी के लिए समान विकास स्थितियों के गठन के लिए ब्रिक्स के सदस्य देशों के साथ रणनीतिक साझेदारी को लेकर आश्वस्त है।
पुतिन ने चीन के शिएमेन में नौंवे ब्रिक्स सम्मेलन से पहले चीन के महत्वपूर्ण योगदान को सराहा। इससे सभी ब्रिक्स देशों को राजनीति, अर्थव्यवस्था और संस्कृति सहित सभी मुख्य क्षेत्रों में विकास में मदद मिली है। ब्रिक्स सम्मेलन का आयोजन तीन से पांच सितंबर के बीच होगा। यह समूह पहले ब्रिक कहलाता था लेकिन 2010 में समूह में दक्षिण अफ्रीका के जुड़ने के बाद यह ब्रिक्स कहलाया। साल 2009 से ब्रिक्स देशों का वार्षिक तौर पर सम्मेलन होता है।
पुतिन ने कहा, यह महत्वपूर्ण है कि हमारा समूह (ब्रिक्स) समानता के सिद्धांतों, एक-दूसरे के विचारों के प्रति सम्मान और सहमति पर आधारित है। उन्होंने कहा, यह खुला और विश्वास आधारित माहौल हमारे कार्यो को सफलतापूर्वक करने के प्रति अनुकूल है।
No comments found. Be a first comment here!