नई दिल्ली, 26 अगस्त, (वीएनआई) केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा ड्रोन को उड़ाने को लेकर नियमों में किए गए बदलावों की प्रधानमंत्री मोदी ने जमकर तारीफ की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, नया ड्रोन नियम भारत में इस सेक्टर के लिए एक ऐतिहासिक शुरूआत है। ये नए नियम विश्वास और स्व-प्रमाणन पर आधारित हैं। अब अप्रूवल, अनुपालन आवश्यकताओं और प्रवेश बाधाओं को काफी कम कर दिया गया है।
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, नए ड्रोन नियम इस सेक्टर से जुड़े युवाओं और स्टार्ट-अप शुरू करने वालों को काफी मदद करेंगे। यह नवाचार और व्यापार के लिए नई संभावनाएं खोलेगा। यह नवाचार, प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग में भारत की ताकत बढ़ाएगा और भारत को ड्रोन हब बनाने में मदद करेगा।
गौरतलब है केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने नए ड्रोन नियम 2021 को आज पारित कर दिया है। जिसके बाद ड्रोन उड़ाने को लेकर नियम बदल गए हैं। वहीं नए ड्रोन नियम मौजूदा मानव रहित विमान प्रणाली नियम की जगह लेंगे। केंद्र सरकार ने 15 जुलाई को नए ड्रोन नियमों की घोषणा की थी और 5 अगस्त तक स्टेकहोल्डर और इंडस्ट्री से राय मांगी गई थीं।
No comments found. Be a first comment here!