नई दिल्ली, 26 दिसंबर, (वीएनआई) जम्मू-कश्मीर में शोपियां जिले के कैगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गया है। वहीं शोपियां में मुठभेड़ अभी भी जारी है।
कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आंतकवादी को ढेर कर दिया है जबकि कई और के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं इस दौरान दो भारतीय जवान भी घायल हुए हैं, उन्हें इलाज के लिए आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।