ऑस्ट्रेलिया को हराकर दक्षिण अफ्रीका बनी टेस्ट चैंपियन, 27 साल बाद जीता आईसीसी खिताब

By VNI India | Posted on 14th Jun 2025 | खेल
दक्षिण अफ्रीका

लंदन, 14 जून, (वीएनआई) लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर पहली बार टेस्ट चैंपियन का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है।

इस रोमांचक फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की इस जीत में एडेन मार्करम की 136 रनों की पारी का योगदान सबसे बड़ा रहा है। साथ गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन ने टीम को जीत दिलाई। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने इससे पहले साल 1998 में पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। अब 27 साल बाद टीम ने दूसरी आईसीसी ट्रॉफी जीती है।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 212 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी सिर्फ 138 रनों पर सिमट गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 69 रनों की बढ़त मिली। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 145/8 के स्कोर से आगे शुरू की थी। मिचेल स्टार्क की शानदार बल्लेबाजी ने टीम को संभाला। उन्होंने नाबाद 58 रन बनाए। उनके साथ एलेक्स कैरी ने 43 रन जोड़े। स्टार्क ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ उपयोगी साझेदारियाँ कीं और ऑस्ट्रेलिया की पारी 207 रनों तक पहुंचाई। इस तरह दक्षिण अफ्रीका को 282 रनों का लक्ष्य मिला।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज रेयान रिकेल्टन सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद वियान मुल्डर भी 27 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद एडेन मार्करम और टेम्बा कप्तान बावुमा ने मोर्चा संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 143* रनों की मजबूत साझेदारी निभाई और स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया।अब दक्षिण अफ्रीका जीत से सिर्फ 69 रन दूर थी और उसके 8 विकेट अभी शेष थे। मार्करम ने 126 रनों की पारी खेलकर टीम को 27 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी दिला दी। गेंदबाजी में दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट चटकाए। लुंगी एनगिडी ने 3 विकेट झटके, जबकि यानसेन, मुल्डर और मार्करम को 1-1 सफलता मिली।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day
Posted on 2nd Oct 2025
Today in History
Posted on 2nd Oct 2025

Connect with Social

प्रचलित खबरें

meena
Today in History

Posted on 1st Aug 2025

Today in History
Posted on 16th Aug 2025
Thought of the Day
Posted on 14th Jun 2025
Today in History
Posted on 4th Aug 2025
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india