रूस एक बार फिर 7.1 तीव्रता के भूकंप के तेज झटकों से दहला

By VNI India | Posted on 13th Sep 2025 | विदेश
रूस

नई दिल्ली, 13 सिंतबर (वीएनआई) रूस के सुदूर पूर्व में स्थित कामचटका प्रायद्वीप आज फिर से तेज झटकों से हिल उठा। 

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार, यहां 7.4 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप दर्ज किया गया, जिसका केंद्र पेत्रोपावलोव्स्क-कामचात्स्की से लगभग 111 किलोमीटर दूर और 39.5 किलोमीटर गहराई में था। शुरुआती अनुमान 7.5 तीव्रता का था, जिसे बाद में संशोधित किया गया। वहीं प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने चेतावनी दी है कि रूस के तटीय इलाकों पर एक मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं। जापान, हवाई और प्रशांत द्वीपों पर भी मामूली असर की संभावना है। जुलाई में आए 8.8 तीव्रता के भूकंप के बाद यह एक और बड़ा झटका माना जा रहा है।

गौरतलब है कुछ ही महीने पहले, जुलाई में, कामचटका क्षेत्र में 8.8 तीव्रता का भूकंप आया था। उस समय सुनामी की लहरें चार मीटर तक ऊंची उठीं और जापान में लगभग दो मिलियन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india