पहले टी-20 में भारत ने श्रीलंका को 43 रन से हराया, कप्तान सूर्या भी चमके

By VNI India | Posted on 27th Jul 2024 | खेल
सूर्यकुमार यादव

कोलोंबो, 27 जुलाई, (वीएनआई) श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम ने आज पल्लेकेले स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 में कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में श्रीलंका को 43 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है।

214 रनों का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत तो बहुत अच्छी रही, लेकिन माध्यम क्रम के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे। श्रीलंका की टीम एक समय 140 रन बनाकर खेल रही थी, इस दौरान टीम ने सिर्फ एक विकेट ही गंवाया था। पाथुम निसांका ने 34 गेंदों में अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 11वां अर्धशतक पूरा करने के साथ टीम के लिए सबसे अधिक 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 79 रनों की पारी खेली। वहीं कुसल मेंडिस ने भी 27 गेंदों में ताबड़तोड़ 45 रन बनाये। लेकिन अगले 24 रनों के भीतर ही श्रीलंका ने छह विकेट गंवा दिया और 164 के स्कोर पर आते-आते टीम ने सात विकेट गंवा दिए। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने दोबारा श्रीलंका को मैच में वापसी करने का मौका नहीं दिया और पूरी टीम 170 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारत के रियान पराग ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 213 रन बनाए। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए। ऋषभ पंत ने भी 49 रन बनाए, जबकि यशस्वी जायसवाल ने 40 रन की पारी खेली। श्रीलंका के गेंदबाज मथीशा पथिराना ने शानदार प्रदर्शन किया और चार विकेट लिए।



Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india