न्यूयॉर्क, 10 जून, (वीएनआई) न्यूयॉर्क में खेले जा रहे टी-20 विश्वकप में आज नसाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए बेहद रोमांचक मुक़ाबले में भारत ने पाकिस्तान को कम स्कोर के मुक़ाबले में जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत 6 रन से धूल चटा दी। बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पाकिस्तान ने भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया और भारत की खराब शुरुआत रही। कप्तान रोहित के साथ पारी की शुरुआत करने आए विराट कोहली 4 बनाकर फिर खुद कप्तान रोहित शर्मा 12 रन बनाकर आउट हो गए और भारत को मुश्किल में डाल दिया था। उसके बाद अक्षर पटेल और पन्त ने टीम को सँभालते हुए टीम का स्कोर 50 रनों तक पहुंचा दिया। इसी बीच अक्षर पटेल 20 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद भारत के लगातार विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और सूर्यकुमार यादव 7 रन, शिवम दुबे 3 रन बनाकर आउट हो गए। जडेजा खाता भी नहीं खोल पाए। अंत में ऋषभ पन्त भी शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 31 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हो गए और पूरी भारतीय टीम 19 ओवर में 119 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान की तरफ से नसीम शाह और हारिस राउफ ने 3-3 विकेट लिए। जबकि मोहम्मद आमिर ने 2 विकेट और शाहीन अफरीदी ने 1 विकेट लिया।
जवाब में पाकिस्तान ने धीमी गति से रन बनाए और बाबर आज़म 13 रन बनाकर आउट हो गए। रिजवान और उस्मान ने पारी को आगे और 10 ओवर तक पाकिस्तान का स्कोर 57 रन पहुंचा दिया। इसके बाद उस्मान और फखर जमान 13-13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बुमराह ने रिजवान को 31 पवेलियन भेज भारत की जीत का रास्ता खोल दिया और इसके बाद विकेट लगातार गिरते रहे। इफ्तिखार के आउट होते ही पाकिस्तान के ऊपर दबाव आ गया। पाकिस्तान को अंतिम ओवर में जीत के लिए 18 की जरुरत थी और अर्शदीप ने भारत को 6 रन से जीत दिला दी। भारत के लिए बुमराह ने 14 रन देकर 3 विकेट झटके। इसके अलावा हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट लिए।
No comments found. Be a first comment here!