नई दिल्ली, 25 मार्च (वीएनआई ): आज भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीनी विदेश मंत्री वांग यी की बैठक हुई ।इस बातचीत के बाद जयशंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर कहा जब तक सीमा पर भारी मात्रा में सैनिकों की तैनाती है, स्थिति असामान्य रहेगी। हमारे पास अभी भी कई क्षेत्रों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। हालाँकि पैंगोंग त्सो समेत कुछ तनाव वाले क्षेत्रों को हल करने में प्रगति हुई है।
बता दें लद्दाख की सीमा पर तनाव के बाद चीनी विदेश मंत्री का यह पहला भारत दौरा है। दोनों की मुलाकात में भी इस पर विशेष से चर्चा हुई। जयशंकर का कहना है कि आज हमारी चर्चा इस बात पर रही कि सुधार की स्थिति को कैसे आगे बढ़ाया जाए।
No comments found. Be a first comment here!