नई दिल्ली, 22 जून, (वीएनआई) वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के सुपर आठ चरण में भारतीय टीम ने अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में लगभग प्रवेश कर लिया है। हालाकिं अभी अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का मैच होना है लेकिन नेट रन रेट में भारत काफी आगे है। वहीं बांग्लादेश अब टूर्नामेंट से बाहर है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में 23 के निजी स्कोर पर लगा। फिर ऋषभ पन्त और कोहली पारी को आगे बढाया। लेकिन कोहली 37 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद पन्त ने अपना तूफानी अंदाज जारी रखते हुए 36 रनों की पारी खेली। अंत में हार्दिक पांड्या ने पारी की अंतिम गेंद पर चौके से अपना अर्धशतक पूरा किया और वह 26 गेंदों में 50 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 5 विकेट पर 196 रन बनाए।
जवाब में बंगलादेश की शुरुआत तो ठीक रही, लेकिन लगातार अंतराल पर विकेट गिरने से बांग्लादेश के ऊपर दबाव बढ़ता चला गया और पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन बना पाई। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए, जबकि बुमराह और अर्शदीप ने 2-2 विकेट झटके।
No comments found. Be a first comment here!