पर्थ, 25 नवंबर, (वीएनआई) पर्थ टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने धमाका करते हुए ऑस्ट्रेलिया पर 295 रनों से जीत दर्ज की और यह उनकी ओवरसीज में सबसे बड़ी जीत है। टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 से लीड बना ली है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम मुकाबले के चौथे दिन 534 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने अपने बल्ले से शानदार काम करते हुए तेज रन बनाए लेकिन बड़े लक्ष्य का दबाव अन्य बल्लेबाज नहीं झेल पाए। ट्रेविस हेड के बल्ले से 89 रनों की पारी आई। उनके अलावा मिचेल मार्श ने भी 47 रनों की पारी खेली। बाद में एलेक्स कैरी मैदान पर टिके लेकिन 36 रन बनाकर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 238 रनों के कुल स्कोर पर आउट हो गई। जसप्रीत बुमराह ने अपनी कप्तानी से छाप छोड़ते हुए टीम के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में वह 5 विकेट लेने में सफल रहे थे। इसके बाद दूसरी पारी में बुमराह ने कुल 3 विकेट अपने नाम किये। सिराज को भी 3 विकेट मिले। हर्षित राणा ने 2 और नितीश रेड्डी ने 1 विकेट झटका। वहीं बुमराह पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जिनकी कप्तानी में टीम ने ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया अब तक इस नए मैदान पर अविजित थी।
इससे पहले भारतीय टीम पहली पारी में महज 150 के स्कोर पर आउट हो गई थी। भारतीय गेंदबाजों ने धमाल मचाते हुए वापसी कराई और कंगारुओं को 104 के कुल स्कोर पर आउट कर दिया। इसके बाद दूसरी पारी में भारत के लिए कोहली और जायसवाल ने शतक जड़े और 6 विकेट पर 487 के स्कोर पर पारी घोषित की गई। जायसवाल के बल्ले से 161 रन आए। कोहली ने नाबाद 100 रनों की पारी खेली।
No comments found. Be a first comment here!