कार्डिफ 27 अगस्त(वीएनआई ब्यूरो) भारत इंग्लैंड के बीच पहले एकदिवसीय मैच के बारिश मे धुल जाने के बाद आज भारत दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को इंग्लैंड को डकवर्थ लुईस पद्वति के आधार पर 133 रनो से हरा कर मैच जीत लिया. भारत की ओर से दिए गए 305 रनों के लक्ष्य के जवाब में इंग्लिश टीम सभी विकेट खोकर 161 रन पर आउट हो गई। भारत सुरेश रैना (100) के धुआधार शतक बना कर आज के मैच के हीरो रहे
ओपनर रोहित शर्मा (52) तथा कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (52) के शानदार अर्धशतकों से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 304 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। रैना ने इंग्लैंड दौरे में वनडे सीरीज के लिए उतरने के साथ ही शतक बना कर भारत के मनोबल ऊंचा कर दिया। बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना ने अपने 193 मैच में जाकर चौथा शतक जमाया। यह उनका इंग्लैंड के खिलाफ पहला शतक था। रेना का इंग्लैंड के खिलाफ पिछला र्सवश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 89 रन था।भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में सुरेश रैना के शानदार शतक (100) की बदोलत भारत ने इंग्लैंड को 133 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढत बना ली है।
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान कुक ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया और भारत ने पहले पॉवर प्ले 10 ओवर तक 26/2 रन बनाये। शिखर धवन और विराट कोहली का ख़राब फॉर्म टेस्ट के बाद वनडे में भी उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है, मैच के आठवे ओवर में वोक्स ने पहले शिखर धवन को 11 पर विकेट के पीछे और विराट कोहली को शून्य पर कुक द्वारा कैच आउट करवाया।
उसके बाद रोहित शर्मा और रहाणे ने 91 रन की साझेदारी निभाते हुए भारत का स्कोर 100 के पार पहुँचा दिया। इसी बढती साझेदारी को मैच के 24 वे ओवर में ट्रैडवेल ने रहाणे को 41 पर स्टंप आउट करवाकर तोडा। रोहित शर्मा ने भी 82 गेंद में 4 चौके और एक चक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन वो भी 30 वे ओवर में ट्रैडवेल की गेंद पर 52 के योग पर वोक्स को कैच दे बैठे और भारत का स्कोर 132/4 पहुँच गया था।
उसके बाद कप्तान धोनी और रैना की जोड़ी भारत की पारी को आगे बढाया और दूसरे पॉवरप्ले 35-40 ओवर में 62 रन बटोरे। कप्तान धोनी और रैना ने भारत के लिए 5 वे विकेट लिए 144 रन की साझेदारी निभाते हुए भारत को एक बड़े स्कोर के करीब पहुँचाया। रैना ने 46 वे ओवर में 74 गेंद में 12 चौके और तीन छक्के की मदद से अपना चौथा और इंग्लैंड में पहला शतक लगाया और वो वोक्स की गेंद पर सीमा रेखा पर जेम्स एंडरसन द्वारा लपके गए। 48 वे ओवर में कप्तान धोनी भी 49 गेंद में अपना 55 वां अर्धशतक बनाने के बाद वोक्स की गेंद पर 52 के योग पर बोल्ड हो गए।भारतीय कप्तान ने छह चौके लगाये. अंत में जडेजा और आश्विन की जोड़ी ने निर्धारित ओवर में भारत का स्कोर 304/6 रन पहुंचा दिया था। इंग्लैंड की तरफ से वोक्स ने 4/52 और ट्रेडवेल ने 2/42 विकेट लिए।
इंग्लिश टीम को पहला झटका कप्तान कुक के रूप में लगा। एलिस्टर कुक को 19 रनों के स्कोर पर मोहम्मद शमी ने पगबाधा आउट किया। इसी ओवर में शमी ने इयान बेल को भी आउट किया। एलेक्स हेल्स 40 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर आउट हुए। जो रूट 4 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर बोल्ड हो गए।
जोस बटलर 2 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर कोहली को कैच थमा बैठे। इयान मोर्गन 28 रन बनाकर आर.अश्विन की गेंद पर कैट आउट हुए। बेन स्टोक्स 23 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हो गए। क्रिस जॉर्डन बिना खाता खोले रैना की गेंद पर कैच आउट हुए। क्रिस वोक्स 20 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर आउट हो गए। जेम्स ट्रेडवेल 10 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर आउट हो गए।
इस बीच रैना और धौनी ने वनडे में पांचवें विकेट के लिये 2000 से अधिक रन जुटाने का नया रिकार्ड बनाया.रविंद्र जडेजा : नाबाद 09 : और रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 10) ने स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया.