नई दिल्ली, 13 दिसंबर, (वीएनआई) मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री को लेकर दो दिनों से चल रही माथापच्ची के बाद आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने फैसला लेते हुए युवा जोश के आगे अनुभव को तरजीह देते हुए कमलनाथ को मध्यप्रदेश के सीएम पद के लिए चुना है।
हालाँकि अभी इसका औपचारिक ऐलान होना बाकी है, सूत्रों के अनुसार भोपाल में आज 6 बजे विधायक दल की बैठक होगी इसमें उनके नाम का औपचारिक ऐलान किया जाएगा। इसके बाद वे राज्यपाल के पास जाएंगे। गौरतलब है राहुल गांधी के साथ हुई बैठक में एके एंटोनी, जितेंद्र सिंह भंवर, कमलनाथ और सिंधिया भी मौजूद थे।
No comments found. Be a first comment here!