दिल्ली, 20 अप्रैल, (वीएनआई) एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में महिलाओं के 50 किग्रा सेमीफाइनल में कजाकिस्तान की लौरा गनिक्यज़ी को 10-0 से पराजित कर करके राष्ट्रमंडल और एशियन गेम्स चैम्पियन विनेश फोगाट ने ओलम्पिक कोटा हासिल कर लिया है।
कजाकिस्तान की खिलाड़ी के खिलाफ विनेश ने अपना मुकाबला 4 मिनट और 18 सेकंड के समय में जीत लिया। विनेश का मैच अब उज्बेकिस्तान की अक्तेंगे क्यूनिमजेवा से होगा। इससे पहले राउंड 16 में विनेश ने दक्षिण कोरिया की चियोन मिरान के खिलाफ जीत दर्ज की थी। उन्होंने मिरान को 10-0 के अंतर से पराजित कर दिया था। इसके बाद क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला कम्बोडिया की डित समनांग से हुआ। वहां भी उन्होंने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। गौरतलब है विनेश भी उन महिला पहलवानों में शामिल थीं, जो रेसलिंग फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण सिंह के खिलाफ आन्दोलन कर रही थीं।
No comments found. Be a first comment here!