मुबंई/नई दिल्ली,२७ अप्रैल(वी एन आई)जाने माने फिल्म अभिनेता,सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री विनोद खन्ना का आज सुबह निधन हो गया है. पिछले कुछ समय से मुंबई के अस्पताल में भर्ती दिग्गज एक्टर विनोद खन्ना का निधन हो गया है. वह पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे थे. विनोद खन्ना का 70 साल की उम्र में निधन हुआ है. कामयाब फिल्म अभिने्ता से लेकर कभी सन्यासी, तो कभी राजनेता तो कभी मंत्री से ले कर उन्होने जीवन के विभिन्न रंगो को काफी सक्रियता से जीया .उनके निधन पर पूरी फिल्मी दुनिया मे शोक की लहर है और सिने जगत ने हार्दिक श्रधाजंलि प्रकत की है
विनोद खन्ना का मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में इलाज चल रहा था. हाल ही में उनकी एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसके बाद उनके बेटे ने कहा था कि उनक तबियत अभी ठीक है. विनोद खन्ना भारतीय फिल्मों के दिग्गज अभिनेता रहे हैं. फिल्म अबिनेता विनोद खन्ना ने अपने जीवन के विभिन्न रंगो को जीया. अपना केरीयर की शुरूआत उन्होने विलेन से की लेकिन जल्द ही वे एक्शन और रोमांटिक हीरो के रूप मे स्थापित हो गये. जब वे अपने केर्रियर के चरम पर थे तभी उन्होने अचानक फिल्मी दुनिया से विदा ले कर संन्यास ले लिया और ओशो के अनुयायी बन गये और ५-६ वर्ष तक उन्ही के साथ रहे. लेकिन १९८८ के आस पास एक बार फिर वे संनयास जीवन छोड़ फिल्मो मे लौट आये और एक बार फिर से बेहद कामयाब फिल्मे दी और शान्दार अभिनय किया.१९९८ मे एक बार फिर वे जिंदगी के एक नये दौर की तरफ बढ चले, १९९८ मे वे बाजपा के पंजाब के गुरूदासपुर से सांसद बने और बाद मे विदेश राज्य मंत्री भी रहे.काफी समय से उनकी गंभीर बीमारी की खबरे चल रही थी, आज उनका निधन हो गया
विनोद खन्ना के अस्पताल में भर्ती होने के बाद से ही उनके स्वास्थ्य के लिए पूरा हिंदी सिनेमा जगत दुआएं कर रहा था. सलमान खान आधी रात को विनोद खन्ना से मिलने सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल पहुंचे थे. सलमान खान पहले भी विनोद खन्ना के साथ कई फिल्में कर चुके हैं और उन्हें अपना लकी मैस्कट और मेंटर मानते रहे हैं. सलमान के अलावा महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़णवीस भी उन्हें मिलने पहुंचे थे.
वहीं, अभिनेता इरफान खान ने भी विनोद खन्ना के स्वास्थ्य की कामना करते हुए उनके लिए अंगदान की भी पेशकश की थी. इरफान खान ने गुरुवार को कहा कि वह अभिनेता विनोद खन्ना की हाल की एक फोटो देखकर हैरान रह गए. इरफान खान ने गुजरे जमाने के दिग्गज अभिनेता के जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी.