पेरिस 10 जुलाई (वीएनआई) यूएफा यूरो 2016 के खिताबी मुकाबले में फाइनल में आज रात पेरिस के स्टेडे डि फ्रांस स्टेडियम मे आज फ्रांस और पुर्तगाल भिड़ंत करेंगी।इस मुकाबले रोनाल्डो की टीम के सामने मेजबान का फाइनल जीतने से रोकना बेहद कड़ी चुनौती होगी.इसी के मद्देनज़र मेजबान देश फ्रांस की फुटबाल टीम के कोच डिडियर डेसचेम्प्स ने कहा कि उन्हें रविवार को विपक्षी टीम पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो को रोकने की जरूरत है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक डेसचेम्प्स ने मैच से पहले स्टेडियम में हुए संवाददाता सम्मेलन में कहा, "अगर रोनाल्डो पर काबू पाने की कोई तैयार रणनीति है तो अभी तक यह रणनीति किसी को नहीं मालूम है।"
डेसचेम्प्स के अनुसार "रोनाल्डो महान खिलाड़ी हैं। वह शानदार एथलीट हैं, उनका फुटवर्क भी शानदार है और वह हवा में अच्छा खेलते हैं। हमें उनसे सावधान रहना होगा और उनके प्रभाव को रोकना होगा।"
संवाददाता सम्मेलन में कोच के साथ टीम के डिफेंडर बाकेरी साग्ना भी मौजूद थे। उन्होंने कहा, "मुझे क्रिस्टियानो (रोनाल्डो) की प्रशंसा करने की जरूरत नहीं है। हर कोई उन्हें जानता है। अगर वह सर्वश्रेष्ठ नहीं तो विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है।"
उन्होंने कहा, "मैं उनको रोकने की कोशिश करूंगा और ध्यान रखूंगा की उन्हें ज्यादा जगह न मिले। वह उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं। मुझे उन्हें रोकने के लिए हर दिन अच्छे खिलाड़ियों के साथ खेलना होगा।"
पुर्तगाल की टीम के बारे में डेसचेम्प्स ने कहा, "पुर्तगाल ऐसी टीम है जिसके पास अनुभव है और जो संतुलित है। वह विपक्षी टीम की तुलना में अपने खेल को बदल सकती है।"
गौरतलब है कि रोनाल्डो के जन्म से लेकर अभी तक पुर्तगाल की टीम फ्रांस को नही हरा पाई है . दोनों टीमों का अब तक 24 बार आमना-सामना हुआ है जिसमें पुर्तगाल की टीम को सिर्फ 5 मैच में जीत मिली है जबकि 18 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं 1 मुकाबला ड्रा रहा है.