नई दिल्ली, 31 दिसंबर, (वीएनआई)
1. बीसीसीआई ने कल रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट कार्यक्रम की घोषणा करते हुए पुणे को रणजी ट्रॉफी फाइनल की मेजबानी सौंपी। रणजी ट्रॉफी में 3 से 7 फ़रवरी तक क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जायेंगे, जबकि 13 से 17 फरवरी तक सेमीफाइनल मुकाबले खेले जायेंगे। वंही टूर्नामेंट का फाइनल मुक़ाबला 24 फरवरी को खेला जायेगा।
2. दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले एकदिवसीय मैच के पांचवे दिन इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 241 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले इंग्लैंड के मोईन अली को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
3. पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाडी और पश्चिम बंगाल के पूर्व कप्तान लक्ष्मी रतन शुक्ला ने कल अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया, शुक्ला ने भारत के लिए तीन एकदिवसीय मैच खेले है।
4. न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच तीसरा एकदिवसीय मैच आज सेक्सटॉन ओवल, नेल्सन में खेला जा रहा है, न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 276/8 रन बनाये।
5. साउथ एशिया फुटबॉल फेडरेशन कप टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में आज भारतीय टीम का मुक़ाबला मालदीव से होगा। भारतीय टीम अपने स्टार खिलाडी रोबिन सिंह के बिना मैदान में उतरेगी। रोबिन सिंह चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए है।