यरुशलम, 12 फरवरी, (वीएनआई) इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि उसने उनके देश पर हमला किया तो यह आखिरी बार होगा जब वह अपनी इस्लामिक क्रांति की सालगिरह मनाएगा।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक वीडियो संदेश में नेतन्याहू ने अपने देश के धुर-विरोधी को गंभीर चेतावनी दी और कहा कि इजरायल किसी भी हमले का जवाब दे सकता है। नेतन्याहू ने कहा, मैं ईरानी सरकार की धमकियों को नजरअंदाज नहीं करता, लेकिन उनसे डरा हुआ भी नहीं हूं। गौरतलब है ईरान अपनी इस्लामिक क्रांति की 40वीं वर्षगांठ मना रहा है। इसका जश्न एक से 11 फरवरी तक मनाया जाता है। ईरान और इजरायल के बीच तल्ख रिश्तों का इतिहास रहा है।
No comments found. Be a first comment here!