दुबई, 14 फरवरी (वीएनआई)| भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार द्विपक्षीय सीरीज जीतकर इतिहास रचते हुए आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में पहला स्थान भी हासिल कर लिया है।
भारतीय टीम ने पिछले छह माह में तीसरी बार वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है। छह वनडे मैचों की सीरीज में चार मैच जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है। गौरतलब है बीते मंगलवार को पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए पांचवें मैच में भारत ने 73 रनों से जीत हासिल की थी।
अब भारत आईसीसी की वनडे टीमों की रैंकिंग में 122 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज हो गया है, वहीं दक्षिण अफ्रीका 118 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड 116 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है। भारत की सीरीज जीत का साफ मतलब यह है कि इंग्लैंड वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को 5-0 से मात दे देता है, तो वह दक्षिण अफ्रीका को पछाड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लेगा।
No comments found. Be a first comment here!