नई दिल्ली, 13 सितम्बर, (वीएनआई) केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने देश की राजधानी दिल्ली में ऑड-ईवन पॉलिसी को लागू किए जाने के फैसले पर असहमति जताई है।
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, मैं नहीं मानता कि इसकी जरूरत थी। हमने जो रिंग रोड बनाया है, उससे शहर के प्रदूषण में बड़ी कमी आई है। अगले दो सालों में हमारी स्कीमों से दिल्ली प्रदूषण से मुक्त हो जाएगी।
गौरतलब है मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की सड़कों पर निजी वाहनों के चलने को लेकर 4 से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन पॉलिसी लागू करने का ऐलान किया है। इसके अलावा प्रदूषण से मुक्ति के लिए 7 सूत्रीय ऐक्शन प्लान का भी ऐलान किया है। यही नहीं सीएम केजरीवाल ने दिल्ली वासियों से पटाखा मुक्त दिवाली मनाने की भी अपील की है।
No comments found. Be a first comment here!