लखनऊ, 07 मई, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते सोमवार को राज्य की पिछली सरकरों पर निशाना साधते हुए कहा कि एक समय था जब मुहर्रम और ईद पर बिजली मिलती थी लेकिन होली और दिवाली पर नहीं मिलती थी।
योगी आदित्यनाथ ने यूपी के सिद्धार्थ नगर जिले के डोमरीगंज निर्वाचन क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब की स्थिति बिल्कुल अलग है। बीजेपी नेता ने कहा कि इससे पहले लोगों की जाति देखकर बिजली के कनेक्शन दिए जाते थे और होली और दिवाली पर उनकी बिजली नहीं मिलती थी लेकिन मुहर्रम और ईद पर क्या?
गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ की यह टिप्पणी राज्य में 2017 में विधानसभा चुनाव से पहले एक रैली में पीएम मोदी की टिप्पणियों को याद दिलाई है। इसके अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन पर भी निशाना साधा है।
No comments found. Be a first comment here!